शाहपुर में पुलिस–लुटेरों की मुठभेड़, लूट के दो आरोपी घायल, एक फरार

शाहपुर में पुलिस–लुटेरों की मुठभेड़, लूट के दो आरोपी घायल, एक फरार

oplus_256

शाहपुर। थाना शाहपुर पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक, नगदी, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा शाहपुर के मोहल्ला गोकुलपुर निवासी डॉ. सुनील कुमार पशु चिकित्सक हैं। रविवार की देर शाम वह गांव पलड़ी में एक बीमार पशु को देखने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह रजबहे की पटरी के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान एक युवक ने डॉ. सुनील कुमार के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बाइक से गिर पड़े। इसके बाद तीनों युवकों ने उनकी बाइक और जेब में रखी नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी जुटाई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं। क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार संदिग्ध स्थानों पर दबिश देती रही।


क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस गांव मंधेड़ा बाईपास पर मीरपुर रजबहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर उन्होंने अचानक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। जल्दबाजी में उनकी बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे घायल होकर गिर पड़े, जबकि तीसरा बदमाश गन्ने के खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के गांव सोरम निवासी अक्षय पुत्र मनोज और बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर निवासी सागर पुत्र सोहनवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पशु चिकित्सक से लूटी गई बाइक, 4,810 रुपये की नगदी, दो तमंचे, तीन खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और लोगों ने राहत की सांस ली है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles