नेशनल पब्लिक स्कूल सोरम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, मेधावी छात्राओं का हुआ सम्मान

नेशनल पब्लिक स्कूल सोरम में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, मेधावी छात्राओं का हुआ सम्मान′

oplus_32

शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कर्णवीर सिंह, वार्ड 24 के भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार संदीप बालियान एवं मास्टर ओमपाल सिंह कश्यप ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर ओमपाल सिंह कश्यप ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया और एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने बच्चों से संविधान में निहित मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने, अनुशासन, ईमानदारी और देशप्रेम के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

oplus_2097152

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं मुख्य अतिथियों द्वारा गांव की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद मुजफ्फरनगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी दिशा प्रजापति एवं जनपद स्तर पर इंटरमीडिएट परीक्षा में नवां स्थान हासिल करने वाली तनु शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने दोनों छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

oplus_0

विद्यालय प्रबंधक मोनू कुमार ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कर्णवीर सिंह, संदीप बालियान, मास्टर ओमपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार, विकास बालियान ,डॉ सुरेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

 


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles