
पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, वार्ड 24 में डॉ. लोकेंद्र बालियान के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान

पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, वार्ड 24 में डॉ. लोकेंद्र बालियान के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान



शाहपुर। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी पूरी तरह गरमाने लगा है। संभावित प्रत्याशियों में चुनाव की खुमारी साफ दिखाई दे रही है और वे डोर टू डोर जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम सहारनपुर से पधारे भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम ने मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के वार्ड नंबर 24 के भावी प्रत्याशी डॉ. लोकेंद्र बालियान के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

जयराम गौतम ने वार्ड 24 क्षेत्र के गांव सोरम, कसेरवा, मुबारकपुर, धनायन, दिनकापुर, शाहजुद्दी, सोहजनी, चांदपुर आदि गांवों में डोर टू डोर संपर्क कर विशेष रूप से दलित समाज के लोगों से डॉ. लोकेंद्र बालियान के पक्ष में समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में स्थित रविदास मंदिरों में पहुंचकर पूज्य गुरु रविदास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त की। मंदिर परिसरों में आयोजित छोटी-छोटी बैठकों में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट होकर सही प्रतिनिधि चुनने का संदेश दिया।

अपने संबोधन में जयराम गौतम ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से अच्छे कार्य करने की मंशा रखता हो, समाज को ऐसे व्यक्ति का पूरा समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने वाला ही समाज को सही दिशा दे सकता है और जो समाज की सेवा कर सकता हो, सत्ता की चाबी भी उसी के हाथ में होनी चाहिए। उन्होंने डॉ. लोकेंद्र बालियान को दलित समाज ही नहीं, बल्कि सर्व समाज का हितैषी बताते हुए कहा कि वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। आज के समय में क्षेत्र को ऐसे ही नेता की आवश्यकता है, जो बिना भेदभाव के हर समाज के विकास के लिए कार्य करे।
इस अवसर पर भावी प्रत्याशी डॉ. लोकेंद्र बालियान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास हमेशा यही रहेगा कि सभी समाजों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे वे आज आम जनता के बीच हैं, वैसे ही भविष्य में भी रहेंगे और किसी भी व्यक्ति के दुख-दर्द में 24 घंटे साथ खड़े रहेंगे।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान शिवम, रोहित, रामपाल, योगेश, अमित, गौरव, सुधीर, कविंद्र, विवेक, प्रमोद, ली कबूल, कृष्णपाल, मांगेराम, लीला, राजवीर, डॉ. दीपक, सुनीत, मास्टर प्रमोद, बिजेंदर, सुनील, राहुल, सुदामा, भगत जी, राजकुमार, उदयवीर, जुल्फिकार, सद्दाम, तालिब, अभिषेक, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में डॉ. लोकेंद्र बालियान को अपना समर्थन देने की घोषणा की, जिससे वार्ड 24 में चुनावी माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण नजर आया।











