
सेंट चावला स्कूल शाहपुर में ‘स्पेक्ट्रम’ थीम पर भव्य वार्षिकोत्सव, भारतीय संस्कृति के विविध रंगों की शानदार प्रस्तुति
सेंट चावला स्कूल शाहपुर में ‘स्पेक्ट्रम’ थीम पर भव्य वार्षिकोत्सव, भारतीय संस्कृति के विविध रंगों की शानदार प्रस्तुति

शाहपुर। कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट चावला स्कूल शाहपुर में ‘स्पेक्ट्रम’ थीम पर वार्षिकोत्सव का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधताओं को दर्शाती रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर डेविस वरियालियन, प्रबंधक फादर जार्ज, सेंट थॉमस स्कूल खतौली के प्रिंसिपल फादर थॉमसन, सम्मानित अतिथि ग्राम प्रधान सोरम करणवीर सिंह, अभिभावक प्रतिनिध श्याम किशोर पंडित व अनुपम सैनी तथा कस्बे के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरव सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के नन्हे सितारों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना एवं वेलकम डांस से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सिनेमैटिक डांस, हरियाणवी लोकनृत्य, पहाड़ी नृत्य, पारिवारिक स्नेह बंधन पर आधारित नृत्य, गुजरात की संस्कृति को दर्शाता डांडिया तथा पंजाब का ऊर्जावान भांगड़ा प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। हर प्रस्तुति में बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत स्पष्ट रूप से झलक रही थी, जिस पर दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनमें भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं।

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष सैनी ने उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों दुवारा प्रस्तुति नाट्य की प्रशंसा की।विद्यालय प्रबंधक फादर जार्ज ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम और शिक्षकों के टीमवर्क का परिणाम है।
कार्यक्रम के अंत में बैंड धुन पर क्रिसमस कामना गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक यादगार कार्यक्रम बनकर दर्ज हुआ।











