
शाहपुर में देवबंद ब्रांच राजबाहा की पटरी पर मृत पशुओं से जनस्वास्थ्य संकट, पीजेंटवेलफेयर सोसायटी चेयरमैन अशोक बालियान ने मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
शाहपुर में देवबंद ब्रांच राजबाहा की पटरी पर मृत पशुओं से जनस्वास्थ्य संकट, पीजेंटवेलफेयर सोसायटी चेयरमैन अशोक बालियान ने मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
शाहपुर (मुजफ्फरनगर)।
जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक शाहपुर अंतर्गत ग्राम बसी से ग्राम सोरम की ओर जाने वाले देवबंद ब्रांच राजबाहा की पटरी पर मृत पशुओं के खुले में पड़े रहने से क्षेत्र में गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में पीजेंट वेलफेयर एसोशिएसन के चेयरमेन अशोक बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि राजबाहा की बायीं पटरी एक सार्वजनिक आवागमन मार्ग भी है, जहां से ग्राम बसी व टाउन शाहपुर के नागरिकों, किसानों, महिलाओं, बच्चों तथा राहगीरों का प्रतिदिन आवागमन होता है। मृत पशुओं के शव खुले में पड़े रहने से क्षेत्र में असहनीय दुर्गंध फैल रही है, संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है तथा पर्यावरण व जल स्रोत भी प्रदूषित हो रहे हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा और स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है।
अशोक बालियान ने बताया कि यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन, पंचायती राज अधिनियम और प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता एवं जनस्वास्थ्य मानकों के विपरीत है। उन्होंने मांग की कि मृत पशुओं के शवों का तत्काल उठान कर वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित निस्तारण कराया जाए, राजबाहा की पटरी व सार्वजनिक मार्ग पर स्थायी स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों व एजेंसियों की जवाबदेही तय की जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से जनहित एवं जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।











