शाहपुर में स्काईलैंड स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव ‘कथा कल्प कार्निवल’ धूमधाम से संपन्न

शाहपुर में स्काईलैंड स्कूल का 25वां वार्षिकोत्सव ‘कथा कल्प कार्निवल’ धूमधाम से संपन्न

oplus_256

शाहपुर। कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था द स्काईलैंड स्कूल में रविवार को भव्य कथा कल्प कार्निवल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शिक्षण, संस्कृति और भारतीय परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी मौजूद रहे।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की पवित्र शुरुआत की। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय अत्यंत आवश्यक है। वक्ताओं ने बच्चों से मोबाइल फोन से दूरी बनाने, समय का सदुपयोग करने और तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करें, जिससे वे समाज और देश के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।

oplus_256

कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्रों ने ब्रह्मा जी के पांच तत्वों—भूमि, जल, अग्नि, वायु और आकाश—के माध्यम से सृष्टि निर्माण की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा दशावतार, भांगड़ा, गिद्धा, नरसिंह अवतार, परशुराम, रासलीला, कांतारा और कल्कि अवतार जैसे विविध कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

oplus_256

विशेष रूप से पहलगाम आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति कार्यक्रम ने सभी का मन जीत लिया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ सुरक्षा बलों के साहस और शौर्य का संदेश भी दिया। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों के प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

 

oplus_256

वार्षिकोत्सव का संचालन अवनी गर्ग, आकांक्षा, आकर्षित, देव, कशिश और शिक्षक विकास भार्गव ने प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक मनोज गोयल एवं राहुल गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। प्रधानाचार्य निशा अग्रवाल ने स्कूल की उपलब्धियों और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले 25 वर्षों में विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कार्यक्रम के अंत में राखी गोयल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की सफलता में अनुज जैन, राहुल जिंदल, नीरज बलियान, अमित गोयल, प्रीति सैनी, दीपशिखा गोयल, वंदना मिश्रा, गीतिका, मधु राठी, वैशाली, अविका, सोनम, मीनू जयंत, अंकित सिंघल और बबलू सहित कई अन्य सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

शाहपुर में आयोजित स्काईलैंड स्कूल का यह 25वां वार्षिकोत्सव शिक्षा और संस्कृति का एक सफल व यादगार समारोह साबित हुआ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles