
सोरम में प्रदेश स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता: दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सोरम में प्रदेश स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता: दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

शाहपुर। गांव सोरम में जारी प्रदेश स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने रिकर्व राउंड, कंपाउंड राउंड और इंडियन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रदेश तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र राणा ने बताया कि बालिका वर्ग के इंडियन राउंड में व्यक्तिगत स्पर्धा में दिव्यांशी (मुजफ्फरनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ज्योति (बागपत) द्वितीय और रतनाम दीक्षित (कानपुर नगर) तृतीय स्थान पर रहीं।

रिकर्व राउंड में बालिका वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में चेष्टा देओल ने प्रथम, खुशी श्रीवास्तव ने द्वितीय और भावना सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की शेष फाइट आज खेली जाएगी, जिसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर श्रेणी की बात करें तो इंडियन राउंड में रतनाम ने प्रथम, मानसी (सहारनपुर) ने द्वितीय और वेदाक्षी (बागपत) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिकर्व राउंड में माधवी चौहान ने प्रथम, गाज़ीपुर की भावना सिंह ने द्वितीय और मथुरा की चेष्टा देओल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में पीयूष यादव (बाराबंकी) ने प्रथम, अरविंद चौधरी (मथुरा) ने द्वितीय और शैलेंद्र कुमार (गाज़ीपुर) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में पधारे अतिथियों को आयोजक मंडल द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बालियान, उपाध्यक्ष नीरज बालियान, जिला सचिव हेमंत राठी, जिला कोषाध्यक्ष संदीप बालियान, कबड्डी कोच मास्टर रामपाल सिंह, संदीप मलिक, राजीव कुमार, रविंद्र कुमार, लक्ष्य बालियान, राजवीर सिंह, संजीव कुमार, आदेश कुमार और मनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।











