गांव सोरम में तीन दिवसीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
गांव सोरम में तीन दिवसीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, प्रदेशभर से खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम



शाहपुर।गांव सोरम स्थित रघुवंशी आर्चरी एकेडमी में तीन दिवसीय 11वीं प्रदेश स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से हुआ। प्रदेशभर के 46 जिलों से आए युवा तीरंदाजों ने प्रतियोगिता के प्रथम दिन अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत और हरियाणा सरकार की नशा मुक्ति ब्रांड एंबेसडर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सिवाज पूनिया ने संयुक्त रूप से किया। विशेष अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसी खेल विधाएं युवाओं को अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास प्रदान करती हैं।
प्रथम दिन रिकर्व राउंड के बालक वर्ग में 78 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाराबंकी के पीयूष यादव, इंडियन आर्मी के उज्जवल धामा, गाज़ीपुर के रोहित कुमार और मथुरा के अरविंद चौधरी विजयी रहे। वहीं बालिका वर्ग में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें मऊ की माधवी चौहान, गाज़ीपुर की भावना सिंह व खुशी श्रीवास्तव तथा मथुरा की चेष्टा दियोल ने शानदार अंक हासिल कर विजयी स्थान प्राप्त किया।
कंपाउंड राउंड के बालक वर्ग में 45 खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया। इसमें सोनभद्र के युवराज सिंह और चंदन कुमार उपाध्याय, मथुरा के सहित कुमार तथा बागपत के अभिनव शर्मा विजयी रहे। बालिका वर्ग में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें मथुरा की निष्ठा गुप्ता, संत कबीर नगर की संध्या, कानपुर नगर की अंबिका भट्टाचार्य और मेरठ की तन्वी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रथम दिन बाजी मारी।


इंडियन राउंड में भी खिलाड़ियों ने शानदार तीरंदाजी का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में 22 प्रतिभागियों में से गाजियाबाद के विनीत व लविश तथा गाज़ीपुर के दीपांशु और मनीष विजेता बने। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खिलाड़ी भी अपने-अपने वर्गों में प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में जगह बनाने का प्रयास करेंगे।
हरियाणा सरकार की नशामुक्ति ब्रांड अम्बेसडर 10 वर्षीय कु सिवाज पुनिया को गौरव टिकैत ने प्रतीक चिन्ह व आयोजक विपिन बालियान ने नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में प्रदेश तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र राणा, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बालियान, जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, ग्राम प्रधान करनवीर सिंह,विकास बालियां,चौधरी देशपाल,नीरज बालियान, पारूल चौधरी, संदीप मलिक, डॉ. अनीता दलाल, प्रहलाद पवार, राहुल राठी, राकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य हरीश कुमार, जिला उपाध्यक्ष नीरज बालियान, जिला सचिव हेमंत राठी, जिला कोषाध्यक्ष संदीप बालियान,डॉ लोकेन्द्र बालियान, मनोज,राजीव,कपिल बालियान, उपेन्द्र सिंह,अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंच संचालन मा रामपाल सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया।आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सफल आयोजन की कामना की।











