सर्वखाप पंचायत के लिए अलावलपुर माजरा व करवाड़ा वालो ने किया भंडारा शुरू, ग्रामीणों में उत्साह
सर्वखाप पंचायत के लिए अलावलपुर माजरा व करवाड़ा वालो ने किया भंडारा शुरू, ग्रामीणों में उत्साह
सोरम में प्रस्तावित सर्वखाप पंचायत की तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। इसी क्रम में बालियान खाप के गांव अलावलपुर माजरा और करवाड़ा के ग्रामीणों ने पंचायत में पहुंचने वाले अतिथियों व लोगों के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था की। शनिवार को दोनों गांवों के भंडारे का विधिवत उद्घाटन बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत, सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार तथा पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सर्वखाप पंचायत हमारी सामाजिक एकता और परंपरा की सबसे बड़ी पहचान है। ग्रामीणों द्वारा भंडारे की सेवा भाव से की गई व्यवस्था सराहनीय है और यह खाप की सामूहिक शक्ति को दर्शाती है।
वहीं पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने कहा कि इस तरह की व्यवस्थाएं हमारी सांस्कृतिक जड़ों और भाईचारे को मजबूत करती हैं। उन्होंने ग्रामीणों की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचायत ऐतिहासिक रूप लेगी।

इस अवसर पर सुधीर प्रधान सोरम और मनीष चौधरी ने मंत्री अनिल कुमार का गांव पहुंचने पर स्वागत किया। दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीण सुबह से ही पंडाल, भोजन और अतिथि स्वागत की तैयारियों में जुटे रहे। ग्रामीणों के उत्साह और सहयोग से भंडारे का माहौल पूरी तरह धार्मिक और सामाजिक समरसता से भरा रहा।
पंचायत से पूर्व की इस भव्य सेवा व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और पंचायत में भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।











