
सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का राकेश टिकैत ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों से सहयोग का किया आह्वान, सर्वखाप मंत्री को कार देने की घोषणा
सोरम में सर्वखाप पंचायत की तैयारियों का राकेश टिकैत ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों से सहयोग का किया आह्वान, सर्वखाप मंत्री को कार देने की घोषणा

शाहपुर। आगामी 16, 17 और 18 नवंबर को सोरम में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने गुरुवार को पंचायत स्थल का दौरा किया। उन्होंने जर्मन हैंगर पंडाल, वीआईपी अतिथियों के कैंटीन स्थल, पार्किंग व्यवस्था और अन्य तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान चौधरी राकेश टिकैत ने सभी ग्रामीणों की ओर से एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान को ग्रामीणों की ओर से एक कार उपहार स्वरूप दी जाएगी, ताकि वे संगठन के कार्यों और खाप की सेवाओं को और अधिक सशक्त ढंग से आगे बढ़ा सकें। यह घोषणा होते ही उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

टिकैत ने सोरम के ग्रामीणों से अपील की कि वे पंचायत को अपनी जिम्मेदारी समझकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर पर बाहर से आने वाले अतिथियों के रुकने की व्यवस्था की जाए और अधिक से अधिक बिस्तर तैयार रखें। उन्होंने शहीद भगत सिंह सेवा समिति के प्रमोद कुमार और राजीव कुमार को गांव की ऐतिहासिक चौपाल को लाइटिंग से सजाने और उसका सौंदर्यकरण करने की जिम्मेदारी सौंपी।
टिकैत ने आगे कहा कि सर्वखाप पंचायत सिर्फ एक सामाजिक बैठक नहीं बल्कि “सांस्कृतिक महोत्सव” है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से दीपावली और ईद की तरह 16, 17, 18 नवंबर को अपने घरों पर लाइटिंग व दीये जलाकर इस पर्व को मनाने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के कोल्हू संचालकों से भी आग्रह किया कि वे पंचायत स्थल पर अपने सर्वोत्तम क्वालिटी के गुड़ के स्टॉल लगाएं, ताकि देशभर से आने वाले अतिथि मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास का आनंद ले सकें और अपने घरों तक इसकी प्रसिद्धि ले जाएं।
इधर प्रशासन ने भी पंचायत की तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और थाना प्रभारी शाहपुर मोहित चौधरी ने पूरे दिन पंचायत स्थल पर डेरा जमाए रखा। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। थाना प्रभारी ने विशेष रूप से मा. रामपाल सिंह से पंचायत की व्यवस्थाओं, वालंटियर्स की तैनाती, भंडारे और आवागमन की पूरी जानकारी हासिल की। साथ ही बिजली विभाग को ट्रांसफार्मरों की बेरिकेटिंग करने और पूरे स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जाट महासभा के धर्मवीर बालियान, सोरम के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी, वीरेंद्र प्रधान, बिजेंद्र चेयरमैन, बबलू बालियान, जितेंद्र बालियान भाकियू , मा. रामपाल सिंह, बालिंद्र बालियान, संजय बैंकवाले, सुधीर प्रधान गोयला, बिजेंद्र प्रधान, आमिर कासिम जिला पंचायत सदस्य, ओमपाल सिंह, सुनील मास्टर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सभी ने एकमत होकर सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को सफल बनाने और इसे ऐतिहासिक रूप से यादगार बनाने का संकल्प लिया।











