
दिल्ली धमाके के बाद असम में बड़ा एक्शन, भड़काऊ पोस्ट करने पर 15 गिरफ्तार
दिल्ली धमाके के बाद असम में बड़ा एक्शन, भड़काऊ पोस्ट करने पर 15 गिरफ्तार
नई दिल्ली/गुवाहाटी। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट के बाद असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर बड़ी कार्रवाई की है। बीते कुछ घंटों में असम पुलिस ने राज्यभर में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने दिल्ली धमाके की घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भड़काऊ, आपत्तिजनक और आतंकवाद को महिमामंडित करने वाले पोस्ट साझा किए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि बुधवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि रातभर चले अभियान में 9 और आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में बोंगाईगांव के रफीजुल अली, हैलाकांडी के फोरिद उद्दीन लस्कर, लखीमपुर के इनामुल इस्लाम और फिरुज अहमद उर्फ पोपन, बारपेटा के शाहिल शोमन सिकदर और रकीबुल सुल्तान, होजाई के नसीम अकरम, कामरूप के तस्लीम अहमद तथा दक्षिण सलमारा के अब्दुर रोहिम उर्फ बप्पी हुसैन शामिल हैं।
इससे पहले दरांग के मतिउर रहमान, गोलपाड़ा के हसम अली, चिरांग के अब्दुल लतीफ, कामरूप के वझुल कमाल और बोंगाईगांव के नूर अमीन अहमद को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि असम पुलिस हिंसा या आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने या हिंसा का महिमामंडन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम सरमा ने कहा कि दिल्ली बम धमाके की खबर सामने आने के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘हा-हा’ इमोजी लगाकर मजाक उड़ाया, जो देशविरोधी मानसिकता का परिचायक है। ऐसे लोगों को पुलिस हर हाल में कानून के शिकंजे में लाएगी।











