
शाहपुर में दिन निकलते ही दूसरा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की ट्रक से कुचलकर मौत
शाहपुर में दिन निकलते ही दूसरा हादसा, मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की ट्रक से कुचलकर मौत
शाहपुर। क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग चंद्रभान की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि चंद्रभान रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सड़क पर निकले थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि मुजफ्फरनगर-शाहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड न होने के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम भी इसी मार्ग पर गांव तावली के पास तीन मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक ही क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी सड़क दुर्घटनाओं ने लोगों को दहला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर रफ्तार नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।











