राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में ‘सरदार @150’ कार्यक्रम में प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में ‘सरदार @150’ कार्यक्रम में प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

शाहपुर। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में भारत सरकार के युवा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार @150’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी रविंद्र कुमार ने प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार और पत्रकार रविंद्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार ने पत्रकार रविंद्र कुमार को माला पहनाकर और माँ सरस्वती का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत 29 अक्टूबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आशना को प्रथम, शीबा को द्वितीय तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र आकाश बालियान को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

30 अक्टूबर को आयोजित काव्यपाठ प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नविस्ता ने प्रथम, शिवम् कुमार ने द्वितीय तथा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पत्रकार रविंद्र कुमार एवम प्राचार्य डॉ हरीश कुमार द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. संतरेश रानी, आदित्य कुमार, आशु प्रजापति, अनुज कुमार, नितिन कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में धीरज कुमार, लीला, राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार ने सहयोग किया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles