
शाहपुर में नाले से मिला युवक का शव, पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम को भेजा
शाहपुर में नाले से मिला युवक का शव, पुलिस ने शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम को भेजा
शाहपुर। रविवार की सुबह शाहपुर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने कस्बे के मेंन रोड स्थित शिव मूर्ति के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। शिनाख्त करवाने पर मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र उदयवीर सिंह 35 वर्ष निवासी मोहल्ला गडरियान, शाहपुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली थी कि शिव मूर्ति के पास नाले में एक व्यक्ति पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।











