सोनू कश्यप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहपुर में कैंडल मार्च, आंदोलन की चेतावनी

सोनू कश्यप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहपुर में कैंडल मार्च, आंदोलन की चेतावनी

शाहपुर।
कस्बे में बृहस्पतिवार की देर शाम कश्यप एकता क्रांति संगठन के तत्वावधान में सोनू कश्यप की हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया ओर नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।
कैंडल मार्च की शुरुआत कस्बे में स्थित श्री जाहरवीर गोगा जी की म्हाड़ी से हुई, जहां कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ता एवं समाज के लोग एकत्रित हुए। इसके पश्चात सभी हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्वक मार्च करते हुए कस्बे की पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस चौकी पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और  प्रशासन से सोनू कश्यप हत्याकांड के अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
कैंडल मार्च में शामिल संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोनू कश्यप की हत्या की घटना ने पूरे समाज को आहत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के काफी समय बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपियों की सही गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वक्ताओं ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते सख्त कार्रवाई करता तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद न होते।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सोनू कश्यप की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो कश्यप समाज चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
कैंडल मार्च में हरपाल सिंह कश्यप, मोहित कश्यप, वरुण चौधरी, अंकित कश्यप, रवि कश्यप, राजन कश्यप, अमित कश्यप सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। कैंडल मार्च शांतिपूर्ण रहा, हालांकि माहौल में गहरा आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने अंत में मृतक सोनू कश्यप की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles