शामली में पुलिस मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, दो पिस्टल बरामद

शामली में पुलिस मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, दो पिस्टल बरामद

शामली। बीती रात झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में संजीव जीव गैंग का शार्प शूटर और ₹1 लाख का इनामी बदमाश मारा गया। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि देर रात थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना व एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि भोगी माजरा मार्ग पर गैंग का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक बदमाश फैसल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संजीव जीव गैंग के शार्प शूटर फैसल के रूप में हुई है जिस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस के मुताबिक मारा गया बदमाश कई गंभीर अपराधों में वांछित था। उसके साथी की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शामली सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles