अवैध शस्त्र गिरोह का भंडाफोड़,दस हजारी इनामी सहित तीन गिरफ्तार

थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करने वाले सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए 10 हजार के इनामी सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मोहित चौधरी के कुशल नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 05 पिस्टल .32 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 09 तमंचे 315 बोर, 01 मस्कट 12 बोर तथा 32 बोर, 315 बोर और 12 बोर के कुल 32 कारतूस व दो खोखे बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में तसव्वर पुत्र दिलुखश (वांछित व 10 हजार का इनामी), अरमान पुत्र नसीम एवं इकरार पुत्र अज्जमुद्दीन, तीनों निवासी जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) शामिल हैं। गिरफ्तार इनामी तसव्वर पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार ये अभियुक्त संगठित गिरोह बनाकर अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करते थे और ऊंचे दामों पर बिक्री कर अवैध आर्थिक लाभ कमाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पूर्व में भोपा और शाहपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए गिरोह से हथियार खरीदकर बेचते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शाहपुर पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और उनके फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles