शाहपुर में 40 वर्ष बाद जैन संत आचार्य विमर्श सागर जी का भव्य ससंघ मंगल प्रवेश, कस्बा भक्ति मय बना

शाहपुर में 40 वर्ष बाद जैन संत आचार्य विमर्श सागर जी का भव्य ससंघ मंगल प्रवेश, कस्बा भक्ति मय बना

शाहपुर। कस्बे में शुक्रवार को जैन संत आचार्य 108 विमर्श सागर जी महाराज का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। थानाक्षेत्र के गांव तावली से प्रातःकाल आचार्य श्री का ससंघ विहार आरंभ हुआ, जिसके बाद जैन संत शांति देवी जैन डिग्री कॉलेज पहुंचे, जहां आहारचार्य की विधि सम्पन्न की गई। इसके उपरांत दोपहर में ससंघ का कस्बे में ऐतिहासिक मंगल प्रवेश हुआ, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज का ससंघ सबसे पहले मंगलापुरी मंडी स्थित शांतिनाथ जिनालय पहुंचा, जहां उन्होंने ससंघ सहित दर्शन-पूजन किए। इसके बाद जैन संत मैन रोड, मुख्य बाजार होते हुए महाजनान मोहल्ले स्थित श्री नेमिनाथ जिनालय और श्री पदम प्रभु जिनालय पहुंचे। यात्रा मार्ग में जगह-जगह सकल जैन समाज द्वारा जैन संतों व आर्यिकाओं का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत इस स्वागत समारोह ने पूरे कस्बे को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

सांयकाल जैन स्थानक में गुरु भक्ति का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जबकि रात्रि को भजन संध्या ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। सकल जैन समाज के संरक्षक बालेश जैन ने बताया कि लगभग 40 वर्षों के बाद 35 पिच्छी धारी ससंघ का शाहपुर कस्बे में प्रवेश हुआ है, जिससे समाज में हर्ष और उत्साह का संचार हो गया है।

मंगल प्रवेश कार्यक्रम में राकेश जैन, संदीप जैन, हर्षित जैन, सतीश चन्द जैन, विक्की जैन, पुनीत जैन, अमित जैन, उमंग जैन, ललित जैन, मीशु जैन, वैभव जैन, आगम जैन, संजीव जैन, शुभम जैन सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे। पूरे दिन कस्बे में भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का अनूठा संगम देखने को मिला।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles